मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का जब से बिगुल बजा है, तब से लगातार कांग्रेस घोटालों का आरोप लगाते हुए भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरती हुई नजर आ रही है। बीते दिनों पटवारी भर्ती घोटाले मामले के संदर्भ में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज यानी की शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच की एक FIR की कॉपी पेश करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछे।
सुरजेवाला ने कहा कि, जब इस पटवारी भर्ती घोटाले की जानकारी 4 अप्रैल 2023 में ही मिल गई थी तो फिर इसके बावजूद 25 अप्रैल को परीक्षा क्यों कराई गई।
Comments (0)