मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना के कामों को गति देने के लिए मोहन कैबिनेट ने 24 हजार 293 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी। केन बेतवा नहर लिंक के द्वारा केन नदी का अतिशेष जल उत्तरप्रदेश के झांसी के निकट बेतवा नदी में छोड़ा जाएगा। वहीं, चित्रकूट नगर के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को विघटित कर चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी। उज्जैन, सागर और जबलपुर में रोप वे बनेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 10 जिलों में 8.11 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में वृद्धि और लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना के पहले और दूसरे चरण के कामों के लिए 24 हजार 293 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने का निर्णय लिया। कैबिनेट ने चित्रकूट नगर के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना और 20 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान की स्वीकृति दी।
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना के कामों को गति देने के लिए मोहन कैबिनेट ने 24 हजार 293 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी। केन बेतवा नहर लिंक के द्वारा केन नदी का अतिशेष जल उत्तरप्रदेश के झांसी के निकट बेतवा नदी में छोड़ा जाएगा। वहीं, चित्रकूट नगर के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को विघटित कर चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी। उज्जैन, सागर और जबलपुर में रोपवे बनेंगे
Comments (0)