मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इसके साथ ही खाद संकट, लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने समेत गेहूं और सोयाबीन की MSP पर भी सदन के गरमाने के आसार हैं.
भाजपा के दो, एक कांग्रेस विधायक की होगी शपथ
हाल ही में उपचुनाव जीतने वाले तीन नए विधायक – रमाकांत भार्गव, कमलेश शाह और मुकेश मल्होत्रा शपथ लेंगे. इस सत्र में सरकार की ओर से 8 विधेयक पेश किए जाने की संभावना है.
पांच दिन चलने वाले शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मोहन सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी
20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस होने की उम्मीद है.
16 दिसंबर को सत्र शुरू होने पर प्रश्नोत्तर काल होगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के विधेयक पेश किए जाएंगे.
17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश होगा। इस पर 18 दिसंबर को चर्चा होगी
Comments (0)