बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 12 नहीं, बल्कि 18 नक्सली मारे गए हैं। इसमें नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य दामोदर भी शामिल है, जो मारा गया। इस बात की जानकारी दक्षिण बस्तर जोनल कमेटी के सचिव गंगा ने एक पर्चा जारी कर दी।
दामोदर पर 50 लाख का घोषित था इनाम
दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के शव को सुरक्षा बलों ने और 6 शवों को नक्सलियों ने अपने साथ ले लिया।
नक्सलियों का दावा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को भी नुकसान हुआ है। गंगा द्वारा जारी पर्चे में कहा गया है कि मारे गए नक्सलियों में दामोदर दादा, हुंगी, देवे, जोगा, नरसिंहराव सहित कुल 18 लोग शामिल हैं।
नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य दामोदर
दामोदर, जिसे बड़े चोखा राव के नाम से भी जाना जाता है, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सक्रिय था।
उसकी ज्यादातर मौजूदगी पामेड़ एरिया कमेटी में रहती थी। दामोदर के पास AK-47 और SLR जैसी राइफलें रहती थीं और उसकी सुरक्षा में 8-10 गार्ड तैनात रहते थे।

Comments (0)