दमोह से सागर और कटनी की रेलवे यात्रा का सफर अब सस्ता हो गया है। इसके अलावा छोटे स्टेशन का किराया भी 10 रुपए हो गया है। किराया घटने के बाद ट्रेन से रोजाना अप डाउन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल रेलवे ने कोरोना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। जिससे किराए में भारी कमी आ गई है। जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलना भी शुरू हो गया है। वर्तमान में दो यात्री ट्रेनों में किराया कम होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मेमू, गाड़ी संख्या 06604 एवं गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह और 01886 दमोह-बीना ट्रेन में इस सुविधा को लागू किया गया है। इन दोनों ट्रेनों में दमोह से सागर तक का किराया 45 रुपए लगता था, जिसे अब 30 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह दमोह से कटनी तक का किराया 55 रुपए था, जो अब घटकर 25 रुपए हो गया है।
MP/CG
अब सस्ते में होगी दमोह से सागर-कटनी की यात्रा, रेलवे ने ट्रेनों का किराया कम किया, जानें कितना कम हुआ..
दमोह से सागर और कटनी की रेलवे यात्रा का सफर अब सस्ता हो गया है। इसके अलावा छोटे स्टेशन का किराया भी 10 रुपए हो गया है। किराया घटने के बाद ट्रेन से रोजाना अप डाउन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल रेलवे ने कोरोना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। जिससे किराए में भारी कमी आ गई है। जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलना भी शुरू हो गया है। वर्तमान में दो यात्री ट्रेनों में किराया कम होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मेमू, गाड़ी संख्या 06604 एवं गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह और 01886 दमोह-बीना ट्रेन में इस सुविधा को लागू किया गया है। इन दोनों ट्रेनों में दमोह से सागर तक का किराया 45 रुपए लगता था, जिसे अब 30 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह दमोह से कटनी तक का किराया 55 रुपए था, जो अब घटकर 25 रुपए हो गया है।
Comments (0)