बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने स्वयं के लिए वोट मांगने पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के सलकनपुर से भोपाल तक रोड शो निकाला है। बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी है। सीएम रहते वे पांचवीं बार बुधनी से प्रत्याशी बनाए गए हैं।
परिवार सहित पहुंचे सीएम शिवराज
बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आज जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पत्नी साधना सिंह चौहान और पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी सवार है। वही साथ में क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत आज सलकनपुर से हुई। यह आशीर्वाद यात्रा गोपालपुर तक पहुंचेगी।कार्यकर्ता कर रहे स्वागत
जन आर्शीवाद के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जगह-जगह मंच सभा व रथ सभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम शिवराज के लिए जगह-जगह मंच लगे हुए हैं। जहां से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच व रथ सभा के दौरान जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए: CM Shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने बेटियों की पूजा शुरु करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सडक़ें बनायी हैं, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए और अगर मैं आपके दुख, दर्द में काम आया हूं, तो मुझे आपका एक तरफा आशीर्वाद चाहिए।Read More: कांग्रेस सरकार "बेटी विवाह योजना" करेगी प्रारंभ करेगी - पीसीसी चीफ कमलनाथ
Comments (0)