छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल जहां अपना होमवर्क कर रहे हैं वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनाव के लिए तैयारियां में जुटा है। महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और वार्डों की आरक्षण की कवायद शुरू कर दी गई है। निकाय चुनाव कों लिए वार्डों का आरक्षण जिला स्तर पर कलेक्टर करेंगे। वहीं, महापौर और अध्यक्षों के चुनाव के लिए आरक्षण राजधानी रायपुर में किया जाएगा। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के वार्डों की कार्यवाही के लिए संबंधित जिला कलेक्टर्स को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी जिला कलेक्टर्स को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया। इससे पहले निकाय चुनाव को लेकर नियमों को भी प्रकाशित किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल जहां अपना होमवर्क कर रहे हैं वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनाव के लिए तैयारियां में जुटा है। महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और वार्डों की आरक्षण की कवायद शुरू कर दी गई है।
Comments (0)