MPTET: मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक अपडेट आया है। अब MPTET पास अभ्यर्थियों को एक और परीक्षा MPTST एपी सिलेक्शन टेस्ट देनी होगी। हालांकि कि, इस परीक्षा को पास करने के बाद MPTET लाइफ टाइम के लिए वैलिड हो जाएगा। इसके लिए रूल बुक भी जारी कर दी गई है।
जारी रूल कहा गया है कि ये परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए नहीं होगी। इसमें केवल उन उम्मीदवारों को शामिल होना है, जिन्होंने साल 2018 से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है। 2018 या उसके बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इसमें शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं है।
डेटशीट
- 2 से 27 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे फॉर्म
- 1 मार्च 2023 को ऑनलाइन होगी परीक्षा
- परीक्षा के बाद आएगी रिजल्ट की तारीख
रूल बुक के नियम
- ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक सही सवाल के जवाब नंबर काटा जाएगा।
- परीक्षा के दौरान कानाफूसी, बातचीत,चिल्लाने और इशारे करने पर बनेगा नकल का केस।
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर भी रहेगी रोक।
टेट की वैलीडिटी
सरकार की जारी की गई नई रूल बुक के हिसाब से इस परीक्षा को पास करने के बाद टेट की वैलीडिटी लाइफ टाइम के लिए वैलिड हो जाएगी। यानी आपने एक बार MPTST यानी एपी सिलेक्शन टेस्ट पास कर लिया तो आप लाइफ टाइम के लिए स्कूल शिक्षा और जनजतीय कार्य विभाग के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे।
नई परीक्षा का तरीका
मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती चल रही है। जितने पद हैं दावेदार इससे भी कई ज्यादा हैं। ऐसे में भर्तियों को लेकर बड़ी समस्या होने वाली है। इससे बचने के लिए नई परीक्षा का तरीका अपनाया जा रहा है, जिससे साल 2018 से पहले पास अभ्यर्थियों की संख्या को कुछ कम किया जा सके और चुनाव से पहले भर्ती पूरी की जा सके।
ये भी पढे़- MP NEWS : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन
Comments (0)