सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात विभाग में नवाचार करने जा रहा है। लोगों को यात्रा के दौरान गूगल मैप का उपयोग करने पर प्रदेश की सीमा में पड़ने वाले नेशनल हाईवे तथा राज्य हाईवे में जिन स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं वह ब्लैक स्पॉट वाहन चालकों को नजर आएंगे।
इससे संबंधित वार्निंग भी वाहन चालकों को गूगल मैप के जरिए मिलेगी ताकि वाहन चालक सफर के दौरान ब्लैक स्पॉट के समीप पहुंचने पर अलर्ट हो जाएं और वाहन सतर्कता के साथ तथा धीमी गति से चलाएं। विभाग का कहना है कि यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद जल्द ही इसे लागू किया जाएगा और इसका असर भी प्रदेश भर में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में नजर आएगा।
Comments (0)