पूर्व मंत्री कमल पटेल एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में आ गए हैं। हरदा जिले में 996 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भूमिका को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है और उन्हें ‘सुपर सीएम’ तक कह दिया है।
कार्यक्रम में कमल पटेल को मुख्य अतिथि की भूमिका दी गई, जबकि वे वर्तमान में केवल केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके के सांसद प्रतिनिधि हैं। कांग्रेस का आरोप है कि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन करते हुए पटेल ने स्वयं परियोजना का शुभारंभ किया और केंद्रीय मंत्री से कार्यक्रम की अध्यक्षता करवाई।
Comments (0)