मध्य प्रदेश में आज से दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड की शुरुआत हो रही है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के करीब 2 लाख चयनित छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। ओलम्पियाड का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। इससे पहले दिसंबर 2024 में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित परीक्षा में प्रदेश भर से 14 लाख 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से लगभग 2 लाख मेधावी विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों की परीक्षा दो दिनों तक चलेगी
यह शैक्षिक ओलम्पियाड विद्यार्थियों की अकादमिक क्षमता, तार्किक सोच, समस्या समाधान कौशल और विषयों की समझ को विकसित करने का प्रभावी माध्यम है। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण जैसे विषय शामिल हैं। कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा एक ही दिन में आयोजित होगी, जबकि कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों की परीक्षा दो दिनों तक चलेगी।
स्वल्पाहार और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई
सभी विकासखंड मुख्यालयों पर परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा परिवहन, स्वल्पाहार और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के प्रतियोगिता में भाग ले सकें। यह ओलम्पियाड प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम पहल है। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।
Comments (0)