मध्यप्रदेश में नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने दस्तक दे दी है और अब इसका असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर समेत 23 जिलों में कोल्ड वेव (शीतलहर) की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। भोपाल और इंदौर में तो बीते 25 साल का रिकॉर्ड तक टूट गया है। कई जिलों में तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।
इन जिलों में जारी हुआ शीतलहर का अलर्ट
बुधवार को भोपाल और इंदौर सहित कुल 23 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
तेज शीतलहर का असर इन जिलों में रहेगा भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सतना, शहडोल और जबलपुर।
सामान्य शीतलहर प्रभावी रहेगी
सीहोर, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, छतरपुर और मैहर
Comments (0)