छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पहली बार इस सरकार की अवकाश के दिन रविवार को मंत्रालय में हुई।
बैठक में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। वहीं कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं। इन्हीं में से एक बड़ा फैसला किसानों के हित में लिया गया है। किसानों को धान खरीदी की अंतर की राशि का भुगतान 800 रुपए प्रति क्विंटल एक मुश्त में प्रदान किया जाएगा।
फरवरी के दूसरे सप्ताह में मिलेगी अंतर की राशि
छत्तीसगढ़ में किसानों से सरकार के द्वारा किसानों को अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर सीएम साय ने पहले घोषणा कर दी थी। इसके बाद आज साय कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
किसानों को अभी 2300 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है। डिफरेंस की 800 रुपए की राशि का एकमुश्त भुगतान फरवरी में विष्णुदेव साय सरकार करेगी। बता दें कि यह राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। जबकि केंद्र सरकार की ओर से किसानों से 2300 रुपए एमएसपी समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है। इस बारे में विस्तार से जानकारी डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी।
Comments (0)