मध्य पदेश में 1 फरवरी से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरु हो रही है। शिर्डी की यात्रा 1 फरवरी 2025 से शुरु हो जाएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन की अतिंम तिथि 21 जनवरी 2025 निर्धारित की गई हैं। जबलपुर से शिर्डी के लिए 1 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी। शिर्डी के लिए जबलपुर जिले से 300 सीट का कोटा निर्धारित है।
यहां जमा होंगे आवेदन
बुजुर्ग तहसील स्तररांझी, गोरखपुर, आधारताल, सिहोरा, पाटन, मंझौना, कुंडुम, पनागर, शाहपुरा एवं जबलपुर कर्यालय में एवं नगर निगम, नगरपालिका और पंचायल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। यात्रा को लेकर जबलपुर कलेक्टर ने पूरी गाइडलाइन जारी की है।
Comments (0)