रायपुर नगर निगम का बजट 28 मार्च 2025 को पेश किया जाएगा। इस बार, 15 साल बाद बीजेपी महापौर मीनल चौबे अपना पहला बजट पेश करेंगी। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए सुविधाओं से भरपूर होगा और इसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को हल करना रहेगा।
पिछली घोषणाओं की समीक्षा
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पिछली योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और जो अच्छी योजनाएं थीं। इस बजट में फिर से शामिल किया जाएगा। साथ ही, इस बार बजट में सभी जरूरी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे शहर की ट्रैफिक समस्या, पार्किंग और अन्य आवश्यक सेवाओं में सुधार हो सके।
Comments (0)