नवा रायपुर के IIM में आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए वरिष्ठ अधिकारी रायपुर पहुंचे। गुरुवार देर रात एयरपोर्ट पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। आज शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने की संभावना है। उनके आगमन के दौरान एयरपोर्ट के आने वाले मार्ग को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।
28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आज होने वाला है। इससे पहले NSA अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं।
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें होंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रात रायपुर आएंगे।
Comments (0)