कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दुर्गूकोंदल तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई जब संतोष टोप्पो, ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके से उसकी 10 डिसमिल जमीन के डायवर्सन के लिए रिश्वत मांग रहा था।
डायवर्सन की रिपोर्ट भेजने के लिए मांगी रिश्वत
नरसिंह उइके ने बताया कि संतोष टोप्पो ने डायवर्सन की रिपोर्ट भेजने के लिए पहले 11 हजार रुपये की मांग की थी। रिश्वत की यह रकम देने के बाद भी जब रिपोर्ट नहीं भेजी गई, तो टोप्पो ने 40 हजार रुपये और मांगे। इस पर नाराज होकर नरसिंह उइके ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, एसीबी जगदलपुर की टीम ने निरीक्षक के कार्यालय में छापा मारा और टोप्पो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान रिश्वत की रकम बरामद नहीं हो पाई थी और टीम अभी भी रकम बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
Comments (0)