मध्यप्रदेश में कक्षा पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा परिणाम 28 मार्च को घोषित किया जाएगा। इस बार दोनों कक्षाओं में कुल 22 लाख 85 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी हैं।
एमपी में 5वीं-8वीं का रिजल्ट
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग पांचवीं और आठवीं परीक्षा का परिणाम दोपहर 1 बजे जारी करेगा। राज्य् शिक्षा केंद्र के संचालक ने बताया कि परिणाम पहले परीक्षा पोर्टल पर जारी किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक परिणाम को राज्य शिक्षा केंद्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर देख सकेंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर/समग्र आईडी ऑनलाइन फीड करके परिणाम देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे।
पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई। जिनमें प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूल के कक्षा 5वीं में 11 लाख 17 हजार से अधिक और कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
Comments (0)