मध्य प्रदेश सरकार ने नए साल के पहले महीने में ही प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। शिक्षा विभाग में 7 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वेकेंसी निकली है। भर्ती विज्ञापन के साथ परीक्षा की तारीख भी फाइनल कर दी है। अभ्यर्थी 28 जनवरी से अप्लाई कर सकेंगे।
दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल बोर्ड ने 7 हजार 929 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। इसमें से स्कूल शिक्षा विभाग में 7 हजार 82 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि जनजातीय कार्य विभाग में 847 पदों पर नियुक्ति की होगी। परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा में करीब 1 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी जो 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
आवेदन जमा करने की तारीख: 28 जनवरी से
फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख: 11 फरवरी
संशोधन की तारीख: 16 फरवरी तक
Comments (0)