प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर 30 मार्च को बिलासपुर पहुंच रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव खुद पीएम के दौरे की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गुरुवार को सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने तैयारियों का बीरीकी से निरीक्षण किया.
CM ने सभा स्थल का लिया जायजा
सीएम ने अफसरों के साथ सभास्थल और हैलीपेड सहित आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बिल्हा ब्लॉक के मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री मोदी का एक घंटे का कार्यक्रम है. इस दौरान पीएम केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे.
Comments (0)