मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) को लेकर सियासत तेज हो गई है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए टारगेटेड डिलीशन करा रही है। यानी खास वर्गों और विपक्षी गढ़ों में हजारों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।
इसी विरोध में युवा कांग्रेस आज 27 नवंबर को चुनाव आयोग कार्यालय का विशाल घेराव करेगी। युवा कांग्रेस का दावा है कि प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता भोपाल में प्रदर्शन करेंगे, जिसमें एसआईआर की प्रक्रिया को अवैध, पक्षपातपूर्ण और लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Comments (0)