Indian Army Agniveer Result: भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत आयोजित अग्निवीर भर्ती 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी है। अग्निवीर भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपलोड किए गए हैं। परिणाम प्रति क्षेत्र व्यक्तिगत रूप से जारी किए गए हैं। सीईई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ही भर्ती के अगले दौर में भाग लेने के पात्र होंगे। जिसमें एक शारीरिक और मेडिकल परीक्षा शामिल है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (Indian Army Agniveer Result)
अग्निवीर भर्ती 2023 का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी सीईई रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नए पेज पर जोन के अनुसार रिजल्ट ओपन हो जायेगा। आप जिस जोन के तहत आते है उस लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में एक नए पेज पर ओपन हो जाएगी।
जानिए अग्निवीर पद की चयन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी की ओर से भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया था जिसके तहत अब अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहेंगे केवल उन्हें ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। सभी प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों का भारतीय सेना में अग्निवीर पदों पर चयन किया जायेगा।
Read More: ये खबर आपके काम की, इस राज्य के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की भर्ती, कैसे करें अप्लाई?
Comments (0)