NHPC लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक संस्थान में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जून 2023 रहेगी। इस भर्ती के द्वारा अप्रेंटिसशिप के कुल 25 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है।
भर्ती प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई टीए/डीए देय नहीं होगा।
वेतन
इस पद पर सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 7,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन की तारीख
उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 31 मई 2023 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदक 21 जून 2023 तक आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अवश्य भेज दें।
ऐसें करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-nhpcindia.com पर जाएं
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, करियर टैब पर क्लिक करें
फिर उम्मीदवार एनएचपीसी भर्ती लिंक पर क्लिक करें और नौकरी के लिए आवेदन करें
अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और विवरण जमा करें
फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
Comments (0)