एमपी पांचवी आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई है। सैकड़ों स्कूलों की शिकायत के बाद अब बोर्ड ने तीसरी बार अपनी गलती मानते हुए फिलहाल उन बच्चों के परीक्षा परिणाम होल्ड किए हैं जो एक या दो विषय में फेल हो गए थे।
कॉपी की दोबारा जांच कराने का फैसला
बोर्ड ने ऐसे करीब 3 लाख बच्चों के फेल होने वाले विषयों की कॉपी की दोबारा जांच कराने का फैसला लिया है इस संबंध में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 1 और 2 विषय में फेल पांचवी आठवीं के सभी बच्चों की कॉपी की दोबारा जांच कराई जाए। उनके नंबरों की रिटोटलिंग भी दोबारा होगी और 6 जून को तीसरी बार नए रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
फेल छात्रों की कॉपी का फिर से होगा मूल्यांकन
बतादें कि इससे पहले भी बोर्ड हाफ इयरली एग्जाम के नंबर जोड़ना भूल गया था। जिसके बाद रिजल्ट जारी करते ही शाम को रिजल्ट कैंसिल करना पड़ा था। 3 दिन वेबसाइट बंद रखकर बोर्ड ने अर्धवार्षिक परीक्षा के 20 अंक मार्कशीट में जोड़ने के बाद दोबारा रिजल्ट जारी किया था और अब बड़ी संख्या में शिकायत मिली है कि कॉपी जांचने में हुई गड़बड़ी के चलते हजारों की संख्या में बच्चे साइंस और गणित विषय में फेल हो गए। अब बोर्ड इन बच्चों की तीसरी बार रिजल्ट जारी करेगा।
Comments (0)