Education: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जूनियर इंजीनियर (UPSC Recruitment 2023) , पब्लिक प्रोसेक्यूटर और रिसर्च ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्तियां अलग-अलग विभागों में की जाएंगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन फॉर्म 27 अप्रैल, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, एप्लीकेशन प्रोसेस कल, 08 अप्रैल, 2023 से शुरू होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
रिसर्च ऑफिसर (Naturopathy) 01, रिसर्च ऑफिसर योग 01, असिस्टेंट डायरेक्टर 16, असिस्टेंट डायरेक्ट इन सीरियस fraud Investigation ऑफिस 01, पब्लिक प्रोसेक्यूटर 48, जूनियर इंजीनियर 58, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 20
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें कि दिए गए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 27 अप्रैल है।
इतना शुल्क लगेगा
यूपीएससी (UPSC Recruitment 2023) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, किसी भी समुदाय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई "शुल्क छूट" नहीं दी गई और उन्हें पूर्ण निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
Comments (0)