आइए जानते हैं योग में सरकारी नौकरी के कौन-कौन से विकल्प हैं और इनके लिए क्या योग्यता और चयन प्रक्रिया होती है।
बुधवार, 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। वर्ष 2015 से शुरू होकर हर साल इस तारीख पर मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण तक योग की वैश्विक स्तर पर काफी प्रसार हो चुका है। इसके साथ ही योग के क्षेत्र में करियर को लेकर संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है। जहां निजी क्षेत्र में योग से सम्बन्धित तमाम रोजगार के अवसर बनते जा रहे हैं तो सरकारी विभागों और संस्थानों में भी योग में सरकारी नौकरी के विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं। आइए जानते हैं योग में सरकारी नौकरी के कौन-कौन से विकल्प हैं और इनके लिए क्या योग्यता और चयन प्रक्रिया होती है।
योग में इन पदों के लिए निकलती हैं सरकारी नौकरियां
योग में सरकारी नौकरी के विकल्पों में योग शिक्षक, योग विशेषज्ञ, योग ट्रेनर, योग सलाहकार, आदि शामिल हैं। इन पदों के लिए सरकारी नौकरियां योग के प्रसार में लगे सरकारी संस्थानों, जैसे नई दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY), विभिन्न आयुष शिक्षा संस्थानों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), विभिन्न सरकारी अस्पतालों, राज्य के स्वास्थ्य विभागों, आदि समय-समय पर निकलती रहती है।कौन से उम्मीदवार होंगे आवेदन के पात्र ?
योग के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को योग में विशेषज्ञता के आधार पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री, मास्टर्स आदि योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। योग शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को योग शिक्षा में डिप्लोमा किया होना चाहिए। पदों के स्तर के अनुसार निम्नलिखित कोर्स किए उम्मीदवार आवेदन के पात्र होते हैं:-- योग शिक्षा में डिप्लोमा
- योग उपचार में डिप्लोमा
- एडवांस योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स
- योगा ट्रेनिंग फॉर स्कूल टीचर्स
- योग में बीएससी
- योग में एमएससी
- योग में पीएचडी
जानें चयन प्रक्रिया
योग के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों के आधार पर किया जाता है। ज्यादातर मामलों में इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाता है।Read More: इस दिन से शुरू होगी उत्तर प्रदेश पुलिस में 37 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया
Comments (0)