5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर(Board Exam) है।बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गए हैं। एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री इंदर सिंह परमार(Board Exam) भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए। 5वीं का रिजल्ट 82.27% रहा। 8वीं में 76.09% छात्र सफल रहे। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% छात्र रहे, शहरों में यह आंकड़ा 72.73% रहा। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।5वीं में 84.3% छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3% है। 8वीं में 78.9% छात्राएं सफल रहीं। 73.5% छात्र 8वीं में पास हुए। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर देख सकते हैं।
24 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
2022-23 के सेशन में सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई। 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 87 हजार सरकारी, 24 हजार निजी स्कूल और 1 हजार से ज्यादा मदरसों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।
ऐसे कर सकते है चेक
आधिकारिक वेबसाइट-rskmp.in पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर चेक करें
READ MORE:Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान,एमपी में भाजपा की सरकार फिर बनेगी
Comments (0)