राजस्थान में टीचिंग फील्ड में सरकारी जॉब की तलाश देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। आरपीएससी ने सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है।
Education: राजस्थान में टीचिंग फील्ड में सरकारी जॉब की तलाश देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। आरपीएससी ने सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 1913 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यहां जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
वनस्पति विज्ञान: 70 पद
रसायन विज्ञान: 81 पद
गणित: 53 पद
फिजिक्स: 60 पद
जुलॉजी: 64 पद
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद
भूविज्ञान: 6 पद
लॉ: 25 पद
अर्थशास्त्र: 103 पद
अंग्रेजी: 153 पद
भूगोल: 150 पद
हिंदी: 214 पद
इतिहास: 177 पद
समाजशास्त्र: 80 पद
दर्शनशास्त्र: 11 पद
राजनीति विज्ञान: 181 पद
लोक प्रशासन: 45 पद
संस्कृत: 76 पद
उर्दू: 24 पद
पंजाबी: 1 पद
लाइब्रेरी साइंस: 1 पद
मनोविज्ञान: 10 पद
राजस्थानी: 6 पद
सिंधी: 3 पद
सैन्य विज्ञान: 1 पद
कला इतिहास: 2 पद
म्यूज़ियोलॉजी: 2 पद
ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद
संगीत: 18 पद
एप्लाइड आर्ट: 5 पद
पेंटिंग: 5 पद
मूर्तिकला: 4 पद
संगीत तबला: 2 पद
कृषि: 16 पद
इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी और 25 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक करने के बाद समय से अप्लाई कर दें, क्योंकि कई बार अंतिम समय में लोड बढ़ने की वजह से फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
इतनी है फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, ओबीसी/बीसी, एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन 400/- है। इस भर्ती के लिए आवेदन का सुधार शुल्क 500 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
Comments (0)