Education: साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत (Railway Recruitment 2023) आने वाले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में 782 अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हैं वे 30 जून रात 11:59 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑफिशियल अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें उसके बाद ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता (Railway Recruitment 2023) निर्धारित की गयी। पदों के अनुसार उम्मीदवारों ने 10वीं/12वीं संबंधित ट्रेड में NCVT सर्टिफिकेट एवं अन्य योग्यताएं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 30 जून 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
Apprentice 2023: कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों (Railway Recruitment 2023) को 10वीं उत्तीर्ण फ्रेशर उम्मीदवार को 6 हजार रुपये एवं 12वीं एवं आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को मासिक 7 हजार रुपये स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
क्या है चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिसशिप पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। मेरिट लिस्ट 10वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। उम्मीदवारों का मेडिकली रूप से फिट होना अनिवार्य होगा।
Comments (0)