उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 477 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है।
Education: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 477 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। यूपीएसएसएससी की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 तक भर सकेंगे। आवेदन पत्र UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
ये होनी चाहिए भर्ती के लिए योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा में भाग लिया हो। अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक मानकों को भी पूर्ण करते हों।
शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर तय है।
सीने की माप बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर एवं फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के लिए सीने की माप 77 सेंटीमीटर एवं फुलाव के साथ 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। अनुसूचित जनजाति के लिए लंबाई 147 सेंटीमीटर निर्धारित है। महिला उम्मीदवार का वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।
ये होगी चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना होगा-
लिखित परीक्षा
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
शारीरिक मानक/ शारीरिक प्रवीणता/ दक्षता परीक्षा
इतने पदों पर निकली भर्ती
यह भर्ती कुल 477 पदों के लिए निकाली गयी है। इनमें से 225 पद अनारक्षित, अनुसूचित जनजाति के लिए 93 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 13 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 99 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए 47 पद आरक्षित हैं।
Comments (0)