Education: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से विभिन्न विभागों के अंतर्गत 394 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया निर्धारित अंतिम तिथि 14 जुलाई 2023 तक पूर्ण करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की गयी है।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन होगा, अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इतना है आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन शुल्क 105 रुपये, एससी, एसटी वर्ग एवं एक्स सर्विसमैन के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
इन पदों पर निकली है भर्ती
उम्मीदवारों को बता दें यह भर्ती विभिन्न विभागों के अंतर्गत निकाली गयी है। भर्ती के लिए 394 पद रिक्त हैं जिसमें से यूपी फॉरेंसिक साइंड लेबोरेट्रीज – 41 पद यूपी जियोलॉजी एंड माइनिंग डिपार्टमेंट में 1, यूपी मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में 174, यूपी आयुष (आयुर्वेद) विभाग में 127 पद, यूपी आयुष (होम्योपैथी) विभाग में 23 एवं यूपी आयुष (यूनानी) विभाग में 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती विवरण की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
Comments (0)