एमपी सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। बुधवार को (Gift to the unemployed)शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की विशेष बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी गई है। 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके सभी युवा इस योजना के पात्र होंगे। योजना के अंतर्गत युवाओं को काम सिखाया जाएगा और इसके बदले सरकार की ओर से उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
7 जून से होगी योजना की शुरूआत
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने (Gift to the unemployed)बताया कि योजना की शुरुआत 7 जून से होगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 700 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रैवल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर, बैंकिग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अन्य वित्तीय सेवाओं सहित कई और काम सिखाए जाएंगे। आगे सीएम शिवराज ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना गलत है। इससे उनका स्किल डेवलपमेंट नहीं होता। इसकी बजाय उन्हें काम सिखाया जाए और बदले में पैसा मिले तो उनके लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था हो सकती है।
सीखो कमाओ योजना को कमलनाथ ने बताया गुमराह कार्यक्रम
इधर सरकार की सीखो कमाओ योजना को कमलनाथ ने गुमराह करने का कार्यक्रम बताया है। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के 5 महीने बचे हैं, अब युवा याद आ रहे, किसान याद आ रहे, बहनें याद आ रहीं, 18 साल तक इनकी याद नहीं आई। सरकार अब मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
READ MORE:CG News राज्य में संचालित 195 धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में मिल रही सस्ती दवाईयां
Comments (0)