कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करें।
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर शुरू हो गई है।
इन बातों का रखें ध्यान
केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। इस भर्ती में यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, हरियाणा समेत तमाम राज्यों के युवा आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ आवेदन पत्र भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल फोन अभ्यर्थी के पास होना चाहिए क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा। यही रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।
आवेदन के लिए फीस
बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675 रुपये। बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियाों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- 180 रुपये। वहीं फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
उम्र सीमा
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
एससी, एसटी पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।
सभी वर्गों के बिहार में ट्रेंड व नामांकित होम गार्डों को अधिकत आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता की तिथि के लिए कटऑफ तिथि 01.08.2022 निर्धारित की गई है।
Comments (0)