CG PSC छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित करने के साथ ही मुख्य परीक्षा की तारीख भी जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 18 जून को होगी, जिसमें 3095 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया गया था.राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा सेंटर बनाया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि के 10 दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की बेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
CG PSC राज्य सेवा की परीक्षा में साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। आयोग ने 171 पदों के विरुद्ध 170 पदों पर चयन सूची-अनुपूरक सूची जारी की है। सीजी पीएससी रिजल्ट 2023 टॉपर लिस्ट में प्रज्ञा नायक को प्रथम स्थान दिया गया है, दूसरे पर अन्नया अग्रवाल और तीसरे पर रायपुर से शशांक गोयल हैं। जानकारी के अनुसार राज्य सेवा आयोग द्वारा सीजी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन पिछले वर्ष 13 फरवरी को किया था। इसमें 2565 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया।
लिखित परीक्षा के बाद 26,27,28 एवं 29 मई 2022 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के आधार पर 509 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। इसके बाद पिछले वर्ष 20 से 20 सितंबर तक 509 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर गुरुवार को परिणाम जारी किए गए।
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने मन की बात का उड़ाया मजाक, बोली – कभी नहीं सुनी Monkey Baathttps://ind24.tv/mahua-moitra-made-fun-of-mann-ki-baat-said-never-listened-to-monkey-baat/
Comments (0)