बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर यानी SO के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से(SBI JOB) स्पेशल कैडर ऑफिसर के 217 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में भाग लेने की अंतिम तिथि 19 मई(SBI JOB) निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आज तक ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता और मानदंड अवश्य जांच लें।
एसबीआई एसओ भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना है।
- होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद लॉग-इन के माध्यम से आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर आवेदन फीस जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
Comments (0)