ये खबर आपके काम की है। चंडीगढ़ पुलिस ने एक भर्ती अधिसूचना(POLICE DEPARTMENT) जारी की है। जिसके अनुसार राज्य पुलिस में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट chandigarhtrafficpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर (POLICE DEPARTMENT)सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो जाएगी जो कि 17 जून 2023 तक चलेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 700 पद पर भर्ती की जाएगी। जिनमें जनरल ड्यूटी कांस्टेबल, IT कांस्टेबल और स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल के पद शामिल हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 05 वर्ष, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 02/03 वर्ष की छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभियान के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि एससी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है।
इस तरह होगा सिलेक्शन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर होगी।
READ MORE:BARACK OBAMA:बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकी नागरिकों की रूस में एंट्री पर लगा बैन, जानिए ये है वजह
Comments (0)