Education: अगर आप भी जल शक्ति मंत्रालय (NWDA Recruitment 2023) के अधीन सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार हैं, तो आपके लिए खुशखबर है। आपको बता दें कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अधीन राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (एनडब्ल्यूडीए) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
40 पदों पर निकली है भर्ती
अभिकरण द्वारा 18 मार्च 2023 को जारी विज्ञापन (सं.14/2023) के अनुसार जूनियर इंजीनियर, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-3, अपर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और लोवर डिविजन क्लर्क के कुल 40 पदों पर भर्ती जानी है। इन सभी पदों के लिए रिक्तियां नई दिल्ली के साकेत स्थित मुख्यालय और देश भर के विभिन्न हिस्सों में स्थित कार्यालयों के लिए की जानी है।
ऐसे करें आवेदन
ऐसे में एनडब्ल्यूडीए (NWDA Recruitment 2023) द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, http://nwda.gov.in/content/index.php पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
NWDA भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
ये है आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 890 रुपये (जीएसटी अलग से) के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये (जीएसटी अलग से) ही है। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
इन पदों के लिए कर सकते है आवेदन
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 13 पद
जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर - 1 पद
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-3 - 6 पद
अपर डिविजन क्लर्क - 7 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - 9 पद
लोवर डिविजन क्लर्क - 4 पद
Comments (0)