डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक, ये अभियान कुल 100 पद पर भर्ती करेगा। जिसके लिए उम्मीदवार डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 30 मई तय की गई है। आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करें।
कितने पदों पर भर्ती
इस अभियान के द्वारा DRDO में कुल 100 पद पर भर्ती की जाएगी। जिनमें ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस के 50 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 25 पद और आईटीआई अपरेंटिस के 25 पद शामिल हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई पास होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस
इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से कम से कम 6.3 सीजीपीए के साथ संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
डिप्लोमा अपरेंटिस
इस पद के लिए उम्मीदवार को 60 फीसदी नंबरों अंकों के साथ संबंधित विषय में राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड / मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा पास होना चाहिए।
आईटीआई अपरेंटिस
उम्मीदवार को राज्य / भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी में आईटीआई पास होना चाहिए।
सैलरी
- ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस - 12,000 रुपये प्रति माह।
- डिप्लोमा अपरेंटिस - 11,000 रुपये प्रति माह।
- आईटीआई अपरेंटिस - 10,000 रुपये प्रति माह।
जरुरी तरीखें
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तारीख - 20 मई 2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 30 मई 2023
ये भी पढ़े- SBI JOB: SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन का अंतिम दिन, जल्द करें आवेदन
Comments (0)