Chhattisgarh 10th12th Topper : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजस्ट जारी होते ही शहर की कक्षा 12वीं की छात्रा रेशमी खत्री 96.60 परसेंट के साथ चौथा स्थान हासिल की। उन्होंने अपने पेरेंट्स और टीचर को थैंक यू कहा।
रश्मि खत्री से IND24 से बातचीत, जाने तैयारी को लेकर क्या कही
मैंने अपने तैयारी फ़ास्ट डे से ही रखी थी जो भी स्कूल में पढ़ते थे वो मैं घर में आके रिवीजन करती थी ताकि मुझे एग्जाम के टाइम में प्रेशर लेना न पड़ेऔर मैं सबको यही कहना चाहूगी की आप स्टाटिंग से हे पढ़ना चालू कर दे ताकि दिक्कत न हो उन्होंने अपने पेरेंट्स और टीचर को थैंक यू कहा।
इस साल, छत्तीसगढ़ कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च, 2033 तक आयोजित की थी। बोर्ड के छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की गई थी।
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट- हेलीकॉप्टर तैयार है
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं। आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों। आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है। खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें।
Comments (0)