Entertainment: नया साल शुरू हो गया है, सभी अपने-अपने तरीके से नये साल का स्वागत कर रहे है। सभी अपनी परेशानियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है, दरअसल उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। उर्फी को अक्सर ही कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जाता है, तो पुलिस को शिकायत भी दी जा चुकी है। वहीं, अब एक बार फिर उर्फी को उनके बोल्ड लुक के चलते निशाना बनाया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता चेत्रा किशोर वाघ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर उर्फी जावेद पर निशाना साधा है। चेत्रा किशोर ने अपनी पोस्ट में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला, और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की एक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘अरे मुंबई में ये क्या हो रहा है। सड़कों पर सक्रिय रूप से सार्वजनिक नग्नता दिखाने वाली इस महिला के लिए मुंबई पुलिस के पास कोई आईपीसी या सीआरपीसी धारा है या नहीं। महिलाएं भी इसे बढ़ावा दे रही हैं। उर्फी को बेड़ी लगा देनी चाहिए।’
उर्फी ने किया Reply
चेत्रा किशोर के इस ट्वीट पर उर्फी ने reply में लिखा, ‘आप जैसी महिला नेता होना महिला सुरक्षा के लिए एक हिंडोला है जनता को डायवर्ट करना मेरे टॉपिक से। आप वास्तव में उन महिलाओं के लिए कुछ क्यों नहीं करती हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है? महिला शिक्षा और रेप के लाखों केस पेंडिंग पड़े हैं? आप इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाती?’

ट्विट कर गिरफ्तारी की मांग की
वहीं, आज चेत्रा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उर्फी पर "मुंबई की सड़कों पर सार्वजनिक रूप से नग्नता में लिप्त होने" का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने उर्फी को गिरफ्तार करने की भी मांग पुलिस से की है।
पहले भी हो चुकी ट्रोल
उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा ट्रोल होती रहती है। लेकिन उर्फी भी इसका जवाब बेबाकी से देती है। आपको बता दें कि उर्फी ने कई टीवी शोज में काम किया, लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनने के बाद वह काफी फेमस हो गईं। वहीं, अब वह 'स्प्लिट्सविला' के लेटेस्ट सीजन में नजर आ रही हैं।
Read More- Last Day of 2022: अर्जुन-मलाइका राजस्थान में सेलिब्रेट करेंगे 31st नाइट, वरूण धवन कर रहें जंगल सफारी
Comments (0)