साल 2025 आ चुका है और अपने साथ मनोरंजन जगत में नई-नई सौगात लेकर भी आया है। जिसकी शुरुआत मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में रिलीज होने वाली शानदार सीरीज और मूवीज के जरिए होगी।
Entertainment: साल 2025 आ चुका है और अपने साथ मनोरंजन जगत में नई-नई सौगात लेकर भी आया है। जिसकी शुरुआत मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में रिलीज होने वाली शानदार सीरीज और मूवीज के जरिए होगी। फैंस को नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और शो देखना पसंद है। इस आधार पर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पूरी तैयारी कर ली है और सिनेप्रेमियों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देने का बंदोबस्त कर लिया है। आइए जानते हैं कि जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स की अपकमिंग रिलीज क्या-क्या होंगी।
ये फिल्में पहले महीने होगीं रिलीज
नेटफ्लिक्स पर बीते साल के अंत में कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी जैसी अन्य कई फिल्में स्ट्रीम हुई थीं। नए साल के पहले महीने में भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जिन मूवीज को रिलीज किया जाएगा। उनके नाम इस प्रकार हैं-रीयूनियन- 1 जनवरी 2025
द लव स्कैम- 1 जनवरी 2025
कुंक ऑन लाइफ- 2 जनवरी 2025
वॉलेस एंड ग्रॉमिट- 3 जनवरी 2025
मिशन इंपोसिबल डेड रिकॉनिंग- 11 जनवरी 2025
Comments (0)