राकेश रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की तीन सफल फिल्मों के बाद अब बारी चौथे की है। पिछले 11 सालों से कृष 4 का इंतजार किया जा रहा है। यह तो फाइनल हो गया है कि कृष 4 बन रही है और तीनों फिल्मों की तरह सुपरहीरो भी ऋतिक रोशन ही बनेंगे, लेकिन हीरोइन कौन होगी? इस पर थोड़ा सस्पेंस बना है।
राकेश रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की तीन सफल फिल्मों के बाद अब बारी चौथे की है। पिछले 11 सालों से कृष 4 का इंतजार किया जा रहा है। यह तो फाइनल हो गया है कि कृष 4 बन रही है और तीनों फिल्मों की तरह सुपरहीरो भी ऋतिक रोशन ही बनेंगे, लेकिन हीरोइन कौन होगी? इस पर थोड़ा सस्पेंस बना है। मगर अब हीरोइन पर भी चर्चा शुरू हो गई है। कृष साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाया था। 2006 में कृष आई जिसमें सुपरहीरो बनकर ऋतिक रोशन छा गए। इसमें प्रियंका चोपड़ा हीरोइन बनी थीं। 7 साल बाद कृष 3 आई और इसमें प्रियंका के साथ लीड रोल में कंगना रनौत और विवेक ओबरॉय थे। अब कृष 4 आ रहा है, लेकिन इसमें न प्रियंका होंगी और ना ही कंगना रनौत।
Comments (0)