Entertainment: फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस (Urfi Javed New Video) को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसकी वजह से वे कई बार ट्रोल्स का शिकार होती रहती है। अपने फैशन सेंस को लेकर अब उर्फी कानूनी विवादों में भी फंस चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। वहीं, उर्फी ने भी चित्रा वाघ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद वे महाराष्ट्र महिला आयोग के ऑफिस पहुंची।
महिला आयोग पहुंची उर्फी
उर्फी जावेद ने शुक्रवार की दोपहर को महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात की। उर्फी के वकील ने हाल ही में बीजेपी नेता चित्रा वाघ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं अब खुद उर्फी इस पूरे मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मिलीं। महिला आयोग के दफ्तर जाते हुए उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उर्फी का महिला आयोग जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Urfi Javed New Video) पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्फी व्हाइट कलर की क्रॉप टी-शर्ट पहने नजर आ रहीं है। उनकी टी-शर्ट पर लिखा है- नोट अ नेपो बेबी। इससे उर्फी ने नेपोटिज्म पर निशाना साधा है। इसी के साथ उन्होंने ब्लेक कलर का जीन्स कैरी किया हुआ है। वीडियो में उर्फी काफी जल्दी में नजर आ रही है। वे महाराष्ट्र के महिला आयोग पहुंची थी।
चित्रा ने उर्फी पर लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप
आपको बता दें कि चित्रा वाघ ने कुछ दिनों पहले उर्फी पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी। इसके साथ ही चित्रा ने उर्फी को गिरफ्तार करने की मांग की। चित्रा ने अपनी शिकायत में कहा था कि 'उर्फी अश्लील कपड़े पहन कर मुंबई की सड़कों पर अश्लीलता फैला रही हैं।' ये मामला अब धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है।
Comments (0)