Gadar 2 Poster Out : सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) साल 2001 में रिलीज़ हुई थी। आजादी के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बटवारे पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। लोगों के ऊपर 'तारा ' का जादू सर चढ़कर बोल रहा था। एक्शन अंदाज के लिए मशहूर सनी देओल फिल्म 'गदर 2' Gadar 2 Poster Out) में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर (Gadar 2 Poster Out) आज यानी 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर
फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस पोस्टर पर अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने तो 'तारा' के हथौड़े की तुलना हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स' (Avengers) के थॉर (Thor) के हथौड़े से कर डाली है। वही, फिल्म के पोस्टर में सनी देओल का फेमस डॉयलाग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' है लिखा हुआ है।
11 अगस्त को होगी रिलीज
जी स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गदर 2' के पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की है। 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल के अपोजिट एक्ट्रेस अमीसा पटेल नजर आएंगी। सनी देओल ने 'गदर 2' पर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, 'गदर-एक प्रेम कथा' मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। गदर का तारा सिंह सिर्फ एक नायक ही नहीं है, बल्कि वह एक कल्ट आइकॉन बन चुका है, जो अपने परिवार और प्यार के लिए किसी भी सीमा को लांघने के लिए तैयार है। 22 साल बाद इस टीम के साथ आना एक अच्छा अनुभव रहा' Read more-‘सेल्फी’ की रिलीज़ से पहले साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे Akshay Kumar, सामने आया अक्षय का अनोखा अंदाज
Comments (0)