पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में मॉडल्स अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करने के लिए ऐसे-ऐसे ड्रेस्सेस पहन कर आते हैं जिनकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ चौंका देने वाला किस्सा इस बार पेरिस फैशन वीक 2023 में देखने को मिला है। इसमें अमेरिकी रैपर डोजा कैट (Doja Cat) के ‘रेड लुक’ ने लोगों का ध्यान इस कदर खींचा है की लोगों की आखें फटी की फटी रह गई हैं। डोजा कैट 30 हज़ार स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सज कर फैशन वीक में पहुँची ।
सुर्खियाँ बटोर रही हैं डोजा केट
अमेरिकन रैपर डोजा कैट (Doja Cat) का रेड अवतार सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और तो और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किए जा रहे हैं। पेरिस फैशन वीक में हर मॉडल कुछ ऐसा पहन कर आए जिससे वे लोगों के बीच सुर्खियाँ बटोर चर्चा का विषय बन जाएं। और ये करने में डोजा केट शत प्रतिशत कामयाब हो चुकी हैं क्योंकि फिलहाल पूरा इंटरनेट और सोशल मीडिया केवल उन्हीं के ‘रेड अवतार’ की चर्चा कर रहा है। डोजा केट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बनाये जा रहे हैं इसी कड़ी में भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी तुलना भूल-भुलैया मूवी के छोटा पंडित (राजपाल यादव) से कर डाली।
RRR का सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट
तैयार होने के लिए 5 घंटे से भी अधिक समय लगा
डोजा कैट के लिए अपने आप को इस रेड स्टाइल में ढालना आसान काम नहीं था। उनके इस रेड लुक को पूरी तरह तैयार करने के लिए 5 घंटे से भी अधिक समय लगा था। सबसे पहले डोजा को सिर से ले कर पैर तक क्रिमसन रंग के पेंट से रंगा गया था। इसके बाद उनके पूरे शरीर पर 30 हज़ार स्वारोवस्की क्रिस्टल्स हाथों से लगाये गए। क्रिस्टल्स लगाने से पहले उनकी बॉडी पर गोल्डन डस्ट भी लगाई गई ताकि इवेंट में उनकी बॉडी शाइन कर सके।
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश के 8 शहरों में होगा खेलों का आयोजन, जानिए कहां होगा कौन सा खेल
Comments (0)