Entertainment: बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड (Big Boss 16 Ep 116) में प्रियंका चाहर चौधरी ने शिव ठाकरे और एमसी स्टैन पर महिलाओं के बारे में घटिया बातें करने का आरोप लगाया था। इसके चलते उनके बीच फाइट हो गई।
बिग बॉस 16 के 24 जनवरी के एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क फिर से घर में हुआ। इसको लेकर कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त फाइट हो गई। प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और बाकी सब ने टिकट टू फिनाले जीतने के लिए निमृत कौर अहलूवालिया की कप्तानी को गिराने की पूरी कोशिश की। इसी बीच प्रियंका और शिव के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई। अभिनेत्री ने बिग बॉस मराठी विजेता पर महिलाओं के बारे में चिप बात करने का आरोप लगाया। इससे शिव बेहद नाराज हो गए।
प्रियंका और शिव की हुई कहासुनी
एपिसोड (Big Boss 16 Ep 116) में प्रियंका की शिव ठाकरे से अनबन हो गई। अभिनेत्री ने कहा कि शालीन ने उन्हें गोल्डन बॉयज के साथ महिलाओं के बारे में अपनी और एमसी स्टेन की चिप बातचीत के बारे में सब कुछ बताया है, जो पहले घर में एंट्री कर चुके थे। इससे शिव गुस्से में आग बबूला हो गए। उसने उससे वही दोहराने को कहा जो उसने सुना था लेकिन प्रियंका ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह 'बहुत पर्सनल' नहीं जाना चाहती थी और शालीन ने उसे इस बारे में बताया है।
शालीन ने किया इंकार
जब शालीन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने शिव और एमसी स्टेन के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा। हालांकि, प्रियंका इस बात पर जोर देती रही कि शालीन ने ही उसे और टीना को शिव के बारे में कुछ अपमानजनक बातें बताईं।
'मेंरी नजर गंदी है तो मुझे गले लगाते हो': शिव
नाराज शिव ठाकरे ने कहा, “मेरी नजर गंदी है तो मुझे गले लगाते हो, क्यों अपने ब्लाउज का जिप बैंड कराटे हो। लड़कों का किरदार नहीं होता क्या? सिर्फ लड़कियों का होता है?”
टिकट टू फिनाले की रेस
इस बीच, इस एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया को भी अपनी कप्तानी बरकरार रखने में कामयाब होते देखा गया। वह अब टिकट टू फिनाले की रेस में हैं। टीना दत्ता ने अपने दांतों की समस्या के लिए चिकित्सा उपचार प्राप्त किया। डॉक्टर उसके इलाज के लिए घर के अंदर आए।
Comments (0)