Nora Fatehi Dating Srk Son Rumours: बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी के ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आती हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि सेलेब्स को एक साथ देखकर भी उनके रिलेशनशिप में होने की अफवाहें तूल पकड़ लेती हैं। लिस्ट में लेटेस्ट नाम नोरा फतेही और आर्यन (Nora Fatehi Dating Aryan khan Rumours) खान का है।
Nora को डेट कर रहे Aryan ?
नोरा फतेही और आर्यन खान (Nora Fatehi Dating Aryan khan Rumours)की कुछ कॉमन लोगों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ने एक ही फैन के साथ अलग तस्वीरें क्लिक कराई हैं, जिसे लेकर लोगों ने कयास लगा लिए कि दोनों साथ में पार्टी कर रहे हैं और इनके बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही किसी भी सेलिब्रिटी की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने आया है।
डेटिंग रूमर्स में कितनी सच्चाई?
सोशल मीडिया पर नोरा और आर्यन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर नेटीजन्स कई तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि 'दोनों की एक ही फैन के साथ तस्वीर वायरल हुई इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ' ज्यादातर लोगों ने दोनों का बचाव किया है। इसके अलावा दोनों किसी भी तस्वीरों में साथ नजर नहीं आए हैं, इस वजह से भी खबरों को कोई पुख्ता आधार नहीं माना जा रहा है। READ MORE- Deepika Padukone Birthday: शाह रुख ने दिया दीपिका को बर्थडे पर शानदार गिफ्ट ,शेयर किया ‘पठान’ का पोस्टर
फिल्म '100 पर्सेंट' में नजर आएंगी
आर्यन और नोरा की ऐसी खबरें महज अफवाह हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां नोरा फतेही जल्द फिल्म '100 पर्सेंट' में नजर आएंगी। वहीं आर्यन खान बतौर डायरेक्टर एक प्रोजेक्ट से अपना डेब्यू करने वाले हैं। READ MORE- Deepika Padukone Birthday: शाह रुख ने दिया दीपिका को बर्थडे पर शानदार गिफ्ट ,शेयर किया ‘पठान’ का पोस्टर
Comments (0)