Entertainment: बिग बॉस 13 से चर्चे में आई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने नए म्यूजिक एल्बम को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज का गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ 'मून राइज' नाम का म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ। इस म्यूजिक एल्बम पर दर्शक अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे है। इसके अलावा एक्ट्रेस ' देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (Shehnaaz Gill) को लेकर भी चर्चा में हैं।
शहनाज गिल के इस शो में अभी तक कई बड़े सितारे आ चुके हैं। हाल ही में इस्तेमा शो का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इस दौरान रकुल ने शहनाज से ढेर सारी बातें पूछीं। साथ ही दोनों एक्ट्रेस ने शो में ढेर सारी मस्ती की।वहीं शो में रकुल ने शहनाज से कुछ एडल्ट टॉपिक पर खुलकर बात की।
डायमंड रिंग पर रकुल का रिएक्शन
अभिनेत्री देसी वाइब्स के लेटेस्ट एपिसोड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छत्रीवाली' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शहनाज गिल के हाथ में डायमंड रिंग नोटिस की। रकुल ने कहा कि उनकी डायमंड रिंग काफी सुंदर है लेकिन यह गलत उंगली में है। नकुल ने पूछा कि किसी ने इस उंगली के लिए आपके लिए डायमंड रिंग नहीं खरीदी।
'खुद को गिफ्ट की डायमंड रिंग'
रकुल के इस सवाल पर शहनाज गिल का मजेदार रिएक्शन सामने आया। शहनाज ने दिलचस्प अंदाज में कहा अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं। बातों ही बातों में शहनाज ने यह भी बताया कि यह रिंग उन्होंने खुद खरीद कर खुद को गिफ्ट की है, जिससे कि किसी को होने देनी न पड़े। Read more- Selfiee Trailer Out: अक्षय और इमरान की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैन और सुपरस्टार की ये कहानी कर देगी इमोशनल
'किसी का भाई किसी की जान' में आएंगी नजर
शहजान गिल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलिवुड में एंट्री करने वाली है। फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज हो रही है। वहीं फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि, इस फिल्म में अब्दु रोजिक भी नजर आ सकते है।
Comments (0)