Chhatriwali Review: बॉलिवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जो समाजिक मुद्दों पर बात करती है। ऐसे कई समाजिक मुद्दे है जिन पर अभी भी खुलकर बात नहीं की जाती है। लेकिन फिल्मों के जरिए इन गंभीर मुद्दों पर बात करने की पूरी कोशिश की जाती है। Zee5 पर रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' (Chhatriwali Review) रिलीज हो चुकी है। 'छतरीवाली' देखने के बाद दिमाग में पहला शब्द यही आया, 'नाम बड़े और दर्शन छोटे'।
ऐसा कहने की एक नहीं, बल्कि कई वजहें हैं। 'छतरीवाली' पर बात करने से पहले आपको थोड़ा फ्लैश बैक में ले चलते हैं। पिछले साल नुसरत भरुचा सेफ सेक्स पर एक फिल्म लेकर आई थीं। फिल्म का नाम 'जनहित में जारी' था। अगर आपने 'जनहित में जारी' देखी है, तो फिर 'छतरीवाली' की कहानी समझने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा।
सेक्स एजुकेशन बेस्ड है कहानी
'छतरीवाली' की कहानी सेफ सेक्स और सेक्स एजुकेशन बेस्ड है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हैं जो फिल्म में सान्या ढींगरा के रोल में नजर आती हैं। 'छतरीवाली' की शुरुआत होती है सान्या ढींगरा (रकुल प्रीत सिंह) की केमिस्ट्री करनाल में रहने वाली एक साधारण लड़की है, जिसे केमिस्ट्री की काफी अच्छी नॉलेज है। वो घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना घर चलाती है। सान्या को नौकरी की तलाश है। एक दिन उसकी तलाश खत्म होती है। सान्या को उसकी मुंह मांग सैलरी पर कंडोम फैक्ट्री में जॉब मिल जाती है
Zee 5 पर हुई रिलीज
रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'छतरीवाली' को OTT Platform Zee 5 पर रिलीज किया गया है।फिल्म ‘छतरीवाली’ एक तरह से देखा जाए तो देश में यौन शिक्षा की कमी से जूझते बच्चों के लिए एक ऐसा पाठ है जिसे हर स्कूल में पढ़ाया जाना अनिवार्य तो है लेकिन उसे पढ़ाना कम लोग ही चाहते हैं। Read more- Selfiee Trailer: इंतजार खत्म ! सामने आई ‘ सेल्फी’ के ट्रेलर की रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज
फिल्म रिव्यू
क्यो देखें – ये फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बात करती है। जिसपर बात करना जरूरी तो है। लेकिन एक अजीब सी झिझक के चलते कोई उस विषय पर बात करना ही नही चाहता।
क्यो ना देखें – अगर आपको वीएफएक्स से भरपूर एक्शन फिल्म देखने का शौक है। तोू इस फिल्म से दूर रहे। क्योकि इस फिलम में ऐसा कुछ भी नही है। Read more- Anant-Radhika Engagement: अनंत अंबानी की हुई राधिका मर्चेंट के संग सगाई, शामिल हुए बॉलीवुड के कई सितारें
Comments (0)