Bhopal: 'पान सिंह तोमर' के लेखक और स्क्रीनराइटर संजय चौहान (Sanjay Chouhan Passed Away) का कल 12 जनवरी यानि गुरूवार को निधन हो गया। वे 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। बता दें कि उनके दिवंगत होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर धूप अश्विनी ने दी। लेखक संजय ने गुरुवार को अंतिम सांस ली।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय चौहान काफी लंबे समय से लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। 10 दिन पहले वे इंटरनल ब्लीडिंग से बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरूवार शाम को अचानक उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।
आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि संजय 62 साल के थे। संजय (Sanjay Chouhan Passed Away) के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी सारा है। 13 जनवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संजय चौहान को पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar) और आई एम कलाम (I am Kalam) जैसी फिल्में लिखने के लिए जानता है।
ये है संजय का भोपाल कनेक्शन
आपको बता दें लेखक संजय का जन्म एमपी (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में हुआ था। उनके पिता रेलवे कर्मचारी और मां टीचर थीं। दरअसल, संजय ने अपने करियर की शुरूआत बतौर पत्रकार की थी। सबसे पहले उन्होंने पत्रकारिता की नौकरी की शुरूआत दिल्ली से की थी। पत्रकार के काम में मन नहीं लगा तो मुंबई चले गए। वहां पर 1990 के दशक में उन्हें क्राइम सीरिज भंवर लिखने का मौका मिला था।
ये फिल्में रहीं खास
'पान सिंह तोमर' इनकी सबसे खास फिल्मों में हैं। इसके अलावा संजय चौहान ने 'साहेब बीवी गैंगस्टर', 'आई एम कलाम',' मैंने गांधी को नहीं मारा' और 'धूप' जैसी फिल्में लिखी हैं। आपको बता दें 'आई एम कलाम' फिल्म के लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला है।
Read More- Sharad Yadav: 14 जनवरी को पैतृक गांव में होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार
Comments (0)